अशोक मीणा बने बीकानेर हवाई अड्डा सलाहकार समिति सदस्य ,
सांसद व केन्द्रीय मंत्री का जताया आभार
बीकानेर। बीजेपी नेता अशोक मीणा ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे बीकानेर हवाई अड्डा सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त कर मेरे ऊपर विश्वास जताया।
![]() |
अशोक मीणा बने बीकानेर हवाई अड्डा सलाहकार समिति सदस्य |
यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय मंत्री जी के कुशल नेतृत्व में बीकानेर का विमानन क्षेत्र नई ऊँचाइयों को छुएगा और यहाँ के नागरिकों को बेहतर, सुविधाजनक एवं आधुनिक हवाई सेवाओं का लाभ मिलेगा।