बीएसएनएल मे कार्यरत ताहिर हुसैन का उत्कष्ट कार्य हेतु जयपुर मे सम्मान

 बीएसएनएल मे कार्यरत ताहिर हुसैन का उत्कष्ट कार्य हेतु जयपुर मे सम्मान

बीएसएनएल बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र मे लेखाधिकारी/आन्तरिक वित सलाहकार के पद पर कार्यरत श्री ताहिर हुसैन का प्रधान महाप्रबन्धक बीएसएनएल कार्यालय जयपुर के सभाकक्ष मे दिनांक 29 अपैल 2025 को सम्मान किया गया।

बीएसएनएल मे कार्यरत ताहिर हुसैन का उत्कष्ट कार्य हेतु जयपुर मे सम्मान
बीएसएनएल मे कार्यरत ताहिर हुसैन का उत्कष्ट कार्य हेतु जयपुर मे सम्मान

श्री ताहिर का यह सम्मान वितिय वर्ष 2024-25 मे उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया श्री ताहिर ने वितिय वर्ष 2024-25 मे 98.98 प्रतिषत राजस्व संग्रह करने का कार्य किया जोकि एक रिकार्ड है, श्री ताहिर ने इस सम्मान को सभी के सामुहिक प्रयास का नतीजा बताया।

श्री विक्रम मालवीय, मुख्य महाप्रबन्धक राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल,जयपुर एवं श्री युवराज सिंह महाप्रबन्धक (वित्त) द्वारा संयुक्त रुप से श्री हुसैन को प्रषस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजस्थान परिमण्डल के व्यवसाय एवं आपरेसन एरिया के महाप्रबन्धक, उपमहाप्रबन्धक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थें।

बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबन्धक श्री ओपी खत्री ने श्री ताहिर के सम्मानित होने पर खुषी जाहिर की एवं अन्य लोगो को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.