चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण

 चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण


*बीकानेर, 14 अप्रैल* चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने सोमवार को पीबीएम के हल्दीराम मूलचंद हार्ट अस्पताल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान आउटडोर विंग,  इको कार्डियो ग्राफी रूम, टीएमटी रूम, एक्स रे रूम, बायोकैमिस्ट्री लैब,  कार्डियक कोरोनरी यूनिट,  इंटेंसिव कार्डियक यूनिट ए और बी का अवलोकन किया.

निरीक्षण के दौरान एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार, ह्रदय रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर पिंटू नाहटा निरिक्षण के दौरान साथ रहे. ह्रदय रोग विभाग के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने विभाग मे कार्डिक मरीजों के अतिरिक्त लोड की जानकारी दी, एवं स्वंतत्र कार्डिक इमेरजेंसी ओपीडी एवं दो अतिरिक्त कार्डिक कैथ लैब की आवश्यकता जताई.

निरिक्षण के अंत मे सचिव महोदय ने कार्डिक अस्पताल मे दी जाने वाली सुविधाओं देखकर कुशल प्रबंधन की प्रशसा जताई. साथ ही भविष्य मे किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर अविलम्ब सहयोग देने का आश्वासन दिया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.