बीकानेर विकास प्राधिकरण कार्यालय को जोड़बीड क्षेत्र में खोलने की बजाय बीकानेर शहर खोला जावे - चौरूलाल सुथार

 बीकानेर विकास प्राधिकरण  कार्यालय को जोड़बीड क्षेत्र में खोलने की बजाय बीकानेर शहर  खोला जावे - चौरूलाल सुथार 


बीकानेर । बीकानेर शहर प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौरूलाल सुथार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण(बीडीए) की राज्य सरकार द्वारा मंजूरी के बाद से ही इसके कार्यालय को स्थापित करने हेतु जगह को लेकर बड़ी लंबी चौड़ी कवायत चल रही है। जिला प्रशासन इस कार्यालय को बीकानेर से करीब 15-17 किलो मीटर दूर जोड़बीड क्षेत्र में खोलने पर आमादा है जो कि आमजन की पहुंच से काफी दूर ही नही अपितु रोजमर्रा के कार्यों हेतु आमजन को जिसमे विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं व निम्न गरीब तबके के लोगों के लिए बहुत ही मुसीबत भरा साबित होगा। कारण वहां तक जाने व वापिस आने में समय,पैसा व जिनके पास संसाधन नही है उनके लिए बहुत ही परेशानी होगी। बीकानेर विकास प्राधिकरण जैसी संस्था का बीकानेर शहर से बहुत दूर होना आमजन और जिला प्रशासन के बीच दूरी तो बढ़ाएगा ही व इससे यहां के लोगों में जबरदस्त जिला प्रशासन के प्रति रोष भी है।बीकानेर शहर के पश्चिम से बीजेपी विधायक जेठा नंद व्यास  ने भी उक्त कार्यालय को बीकानेर में ही खोलने के लिए यहां के जिला प्रशासन को लिखा व कहा भी है व साथ ही इस कार्यालय को बीकानेर से दूर जोड़बीड में खोलने का खुलकर विरोध भी किया है ।

यह कोई उनका व्यक्तिगत निर्णय नही है बल्कि जब से जिला प्रशासन ने इस कार्यालय को जोड़बीड में खोलने का मानस बनाया है हजारों की तादाद में बीकानेर के व आस पास के लोग हमेशा  जेठा नंद व्यास  के पास अपना विरोध दर्ज कराने पहुंच रहे है। इसके बावजूद  यहां का जिला प्रशासन इस कार्यालय को बीकानेर शहर में खोलने की बजाय शहर से दूर जोड़बीड में ही खोलने पर आमादा है। जिला प्रशासन के इस रवैये को देखते हुए शहर में बीके स्कूल डागा चौक में आमजन एवं बीजेपी नेता राजकुमार किराडू, राजकुमार पारीक, कन्हैयालाल भाटी, सूरज राव सहित, पप्पू पणिया, ओमजी सैन , मुकेश ओझा सहित अन्य ने विधायक जेठानंद व्यास की मौजूदगी में इसके विरोध में सोमवार को शहर में हस्ताक्षर अभियान भी चालू किया है  व यहाँ की जनता अपने मंसूबे को राज्य सरकार तक पहुंचा कर बीकानेर विकास प्राधिकरण के कार्यालय को बीकानेर शहर में ही खोलने की गुहार लगाने की और अग्रसर है और वे अपनी बात राज्य सरकार के साथ साथ बीकानेर जिला प्रशासन तक पहुंचा कर जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस पर पुनः विचार कर जनहित की भावना को ध्यान में रखते हुए इस कार्यालय को बीकानेर में ही सुगम स्थान जैसे(1)इंदिरा गांधी नहर परियाजना कॉलोनी गंगानगर रॉड पर स्थित परिसर जहां बहुत लंबी चौड़ी जगह खाली पड़ी है व2) गजनेर रॉड ओवरब्रिज के ही पास खाली पड़े ऊन वर्गीकरण परिसर में या (3)सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सामने पड़ी जमीन पर या(4) बीकानेर नगर विकास न्यास के पुराने आफिस पब्लिक पार्क में श्रीगंगा थियेटर को अधिग्रहण कर नगर विकास न्यास के पुराने आफिस को शामिल करते हुए यही पर ही बहु मंजिला भवन बीकानेर विकास प्राधिकरण कार्यालय के लिए बनाया जा सकता है। अतः में चौरू लाल सुथार ने बताया कि आमजन की भावना व भविष्य में उनको होने वाली असुविधाओं को मध्ये नजर रखते हुए बीकानेर जिला प्रशासन को तुरंत आदेश देने की कृपा करें कि बीकानेर विकास के हित में।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.