अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कपूर द्वारा पीबीएम के ट्रोमा में ब्लड सेपरेशन मशीन उपलब्ध करवाने की मांग
बीकानेर। बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डाक्टर अजय कपूर ने सोमवार को स्वास्थ्य शासन सचिव अबीरश से बीकानेर की ट्रोमा सेन्टर मे मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर कपूर ने कहा की ट्रोमा सेन्टर मे DEDICATED PRP CLINIC [ ORTHOBIOLOGIC) REGERNATIVE TREATMENT के लिए ब्लड सेपरेशन की मशीन उपलब्ध करवाई जाये ताकि लोगो को जोडो के दर्द से राहत मिल सके, पीबीएम मे ट्रोमा सेन्टर में उपाधिक्षक के पद के लिए बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास , खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी को भी इस बाबत पहले अवगत करवाया जा चुका है, डाक्टर अजय कपूर ने बताया की ये पिछले दो वर्षों से ये मामला पेडिंग में पड़ा है आम जनता के लिए ये राहत की खबर होगी की उस मशीन से पीड़ित रोगी को दर्द में तो राहत मिलेगी। डॉ अजय कपूर ने इस बारे मे प्रभारी सचिव किशन कुनाल , सीएम के ओएसडी योगेश श्रीवास्तव को पत्र लिखकर पहले अवगत भी करवाया है उन्होंने कहाँ है कि पीबीएम होस्पीटल संभाग का सबसे बड़ा अत्याआधुनिक होस्पीटल है यहाँ सारी सुविधाए जनहित में उपलब्ध हों।