मगजी छगजी मेमोरियल ट्रस्ट ने जिला अस्पताल में मरीजों के लिए भेंट किया वाटर कूलर

 मगजी छगजी मेमोरियल ट्रस्ट ने जिला अस्पताल में मरीजों के लिए भेंट किया वाटर कूलर


बीकानेर, 14 अप्रैल। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में श्रीमगजी छगजी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से पं. छगनलाल व्यास एवं स्व. श्रीमती पाँचा देवी व्यास की स्मृति में उनके परिवार जनों ने जल मंदिर में वाटर कूलर भेंट किया। 

ट्रस्ट के नंद किशोर व्यास ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष की प्रेरणा से मरीजों की सुविधा के लिए यह वाटर कूलर स्थापित किया गया है। व्यास ने बताया 80 लीटर वाटर कूलिंग की क्षमता वाले कूलर से अस्पताल में मरीजों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर डॉ सुनील हर्ष ने कहा कि भीषण गर्मी में ट्रस्ट की ओर से दिया गया वाटर कूलर मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट की संरक्षक भंवरी देवी ने कहा श्रीमगजी छगजी मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा नर सेवा नारायण सेवा को ही लक्ष्य मानकर समाजोपयोगी कार्य किया जा रहा है। भविष्य में भी अस्पताल को ट्रस्ट की ओर से सेवाएं दी जाएगी। 

इस दौरान चन्द्रकला व्यास  राजेंद्र पुरोहित, नंदकिशोर व्यास, गोपाल किशोर , नारायण किशोर, डॉअमित कुमार, लैब टेक्नीशियन गोपी  व्यास सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.