पुलिस थाना पूगल,अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार
> पुलिस थाना पूगल की OPERATION FLUSH OUT के तहत कार्यवाही
> पुलिस थाना पूगल द्वारा 39 किलो 560 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद व दो मुल्जिमान गिरफतार
> परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी जब्त ।
> मुल्जिमान से गहनता से किया जा रहा अनुसंधान।
![]() |
पुलिस थाना पूगल,अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार |
कार्यवाही का विवरण दिनांक 28.04.2025 को श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस
बीकानेर रेंज बीकानेर व श्री कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान OPERATION FLUSH OUT के तहत श्री कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर तथा श्री अमरजीत चावला आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत्त खाजूवाला के निकट सुपरविजन में श्री पवन कुमार सिंह उनि थानाधिकारी मय टीम द्वारा जरिये मुखबिर खास इतला प्राप्त होने पर नाकाबंदी कर कार स्विफ्ट डिजायर एलडीआई में मुल्जिमान 01 कालासिंह पुत्र श्री दारासिंह जाति बाजीगर उम्र 54 साल निवासी रतनगढ़ पुलिस थाना रतिया जिला फतेहाबाद (हरियाणा) तथा 02 हरविन्दर सिंह पुत्र श्री दर्शनसिंह जाति रायसिख उम्र 33 साल निवासी जीवणनगर पुलिस थाना बोहा जिला मानसा (पंजाब) के कब्जा से कुल 39 किलो 560 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान श्री जेठाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना दंतौर द्वारा जारी है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानः-
01-कालासिंह पुत्र श्री दारासिंह जाति बाजीगर उम्र 54 साल निवासी रतनगढ पुलिस थाना रतिया जिला फतेहाबाद (हरियाणा)
02-हरविन्दर सिंह पुत्र श्री दर्शनसिंह जाति रायसिख उम्र 33 साल निवासी जीवणनगर पुलिस थाना बोहा जिला मानसा (पंजाब)