पहलगांव आतंकी मामले को लेकर बोर्डर एरिया मे जनजाग्रति हेत् ली गयी मिंटिग

 पुलिस थाना खाजूवाला

पहलगांव आतंकी मामले को लेकर बोर्डर एरिया मे जनजाग्रति हेत् ली गयी मिंटिग

पहलगांव आतंकी मामले को लेकर बोर्डर एरिया मे जनजाग्रति हेत् ली गयी मिंटिग

पहलगांव आतंकी मामले को लेकर बोर्डर एरिया मे जनजाग्रति हेत् ली गयी मिंटिग

महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश IPS तथा श्री कावेन्द्र सिह सागर IPS पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन तथा श्री कैलाश सिहं सांदू RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण व वृताधिकारी श्री अमरजीत चावला वृत खाजुवाला के सुपरविजन में पहलगांव आतंकी हमले के मदेनजर ग्राम पंचायत 34 केवाईडी व 28 बीडी के मुख्यालयो पर बीएसएफ के अधिकारी कम्पनी कमाण्डर श्री सुभाष बढाना बीओपी सीसाडा और कम्पनी कमाण्डर श्री देवेन्द्र सिहं बीओपी कोडेवाला व सरंपच श्री मांगीलाल व श्री कालुराम ग्रामसेवक, शिक्षक, प्रसाशनीक कर्मचारीयो व अधिकारीयो की उपसिथति मे बोर्डर एरिया के आमजन को उक्त परिसिथतियो के मदेनजर सावधानी बरतने, किसी भी अनहोनी घटना की सुचना पुलिस व प्रशासन को देने, किसी भी अफवाह पर ध्यान नही देने, किसी भी अनजान व्यकित को बोर्डर एरिया की सुचना नही देने, किसी भी अनजान व्यकित को फोन कोल या वास्टऐप कॉल या अन्य किसी माध्यम से सुचना नहीं देने तथा हर तरफ से सतर्कता बरतने सांप्रदायिक सोहार्द बनाये रखने किसी धर्म जाति या मजहब के प्रति गलत टिप्पणी नहीं करने, आर्मी बीएसएफ व अन्य अर्ध सैनिक बलो के मुवमेन्ट कि सुचना नही देने, उनकी फोटो वायरल नही करने बाबत बताया गया व पुलिस व प्रसाशन को सहायता की जरूरत पड़ने पर हरसम्भव सहायता उपलब्ध करवाने बाबत बताया गया। इसी के साथ ही ग्रामीण जनो को नशा नहीं करने, नशा के सोदागरो की सुचना पुलिस व प्रसासन को देने, यातायात नियमो की पालना करने व मोबाइल से सम्बंधीत होने वाले फ्राड से सावधानी बरतने के सम्बंध मे वार्तालाप किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.