प्रकरण दर्ज होने के 09 घंटे के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा > पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही

 प्रकरण दर्ज होने के 09 घंटे के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा

> पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही।

> दिनांक 28.04.2025 को हुई चोरी की वारदात का खुलासा

> मुकदमा दर्ज होने के 09 घन्टो की अवधि में दो आरोपी गिरफ्तार।

> वारदात में काम ली गई कैम्पर गाडी को किया जब्त ।

> प्रकरण में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।

प्रकरण दर्ज होने के 09 घंटे के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा  > पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही।

प्रकरण दर्ज होने के 09 घंटे के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा> पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही।


दिनांक 28.04.2025 को प्रार्थी श्री राजेन्द्र कुमार पुत्र भगवानाराम जाति बिश्नोई निवासी जवाहर नगर रंगोलाई महादेव मंदिर के पास नयाशहर बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की दी कि मैंरे ट्रक पर ट्रोली बनवाने के लिये गाडी का घोडा बालाजी मार्केट में एमके मोटर्स के सामने खड़ा किया था जिसे दिनांक 28.04.2025 को रात्री को समय 03.50 एएम पर अज्ञात चौर चुराकर ले गये जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री बंशीलाल हैडकानि 240 द्वारा शुरू किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री विशाल जांगिड IPS सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर बीकानेर एवं थानाधिकारी श्री गोविन्द सिंह चारण पुनि के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी श्री बंशीलाल हैडकानि 240 के नेतृत्व में थाना से टीम का गठन किया गया टीम द्वारा वारदात का खुलासा कर अज्ञात चोरो को नामजद किया गया एवं मुल्जिमान 01. अजय कुमार पुत्र रिछपाल जाति कुम्हार उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 12 बिरबाना पुलिस थाना राजियासर जिला श्री गंगानगर हाल बजरंग धोरा जेबी कॉलोनी पुलिस थाना एमपी नगर एवं 02. कपिल देव पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति जाट उम्म्र 36 साल निवासी 37 केवाईडी पीओ 61 खाजुवाला पुलिस थाना खाजुवाला जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर गाडी को बरामद किया गया। गिरफतार शुदा मुल्जिम से मुल्जिमानों एवं अन्य चोरियों के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.