![]() |
जयपुर। स्पेशल ओलंपिक भारत स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल, जयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान के खिलाड़ी धीरज कुमार तातेड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संस्था और बीकानेर का नाम रोशन किया।
संस्थान की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि कोच नरेन्द्र शर्मा और संतोष कुमारके मार्गदर्शन में धीरज ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल तथा 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने धीरज को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दींl
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿






