दिव्यांग सेवा संस्थान, बीकानेर की ओर से हृदय से आभार

दिव्यांग सेवा संस्थान, बीकानेर की ओर से हृदय से आभार

दिव्यांग सेवा संस्थान, बीकानेर की ओर से हृदय से आभार


आज के इस पावन अवसर पर —

*श्रीमती पुष्पा परिहार (अध्यापिका) धर्मपत्नी श्री राजेंद्र कुमार परिहार (अध्यापक) निवासी — श्रीरामसर, वार्ड नं. 24, बीकानेर*


ने अपने लाडले बेटे के जन्मदिवस पर एक अनोखी मिसाल पेश की 


    सभी मूक-बधिर बच्चों को शुद्ध, स्वादिष्ट भोजन करवाया,

     संस्थान को आर्थिक सहयोग प्रदान किया, और  एक बच्चे की शिक्षा गोद लेकर *प्रतिमाह ₹2100* सहयोग देने का संकल्प लिया 🙏

    यह सिर्फ एक दान नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और संस्कार का जीवंत उदाहरण है।

    आप जैसे दानदाताओं से ही ये बच्चे अपने जीवन में नई उड़ान भर रहे हैं। 

दिव्यांग सेवा संस्थान परिवार आपको और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएँ एवं हार्दिक आभार प्रकट करता है 


आपका सहयोग — इन नन्हे सपनों की सबसे बड़ी ताकत है।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.