देशनोक में होगा करणी कथा-शतक महोत्सव, बैनर का किया विमोचन

 

देशनोक में होगा करणी कथा-शतक महोत्सव, बैनर का किया विमोचन
देशनोक में होगा करणी कथा-शतक महोत्सव, बैनर का किया विमोचन 


बीकानेर। मां करणी के धाम देशनोक में  आगामी 18 नवम्बर से 24 नवंबर तक श्री करणी कथा-शतक महोत्सव का आयोजन होगा। विशाल आयोजन की भव्य तैयारियां देशनोक में प्रारंभ कर दी गई है।  सप्त दिवसीय कथा आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।इसी कड़ी में गुरुवार शाम श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास में स्थित गणेश मंदिर में करणी कथा वाचक महंत डॉ करणी प्रताप ने करणी कथा शतक महोत्सव के बैनर का विमोचन किया गया। महंत ने करणी कृपा पर चर्चा करते हुए सभी करणी श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होने क आह्वान किया। उन्होंने 100वीं कथा के भव्य आयोजन की पूरी जानकारी दी। बैनर विमोचन के दौरान मनोज डागा,रुपचंद सोनी, सत्यनारायण स्वामी, एडवोकेट रणवीर सिंह खिंची, दयाशंकर, ब्रह्मानंद मूंदड़ा, भवानी शंकर उपाध्याय, ओमप्रकाश गांधी, जितेन्द्र सोनी, जगदीश प्रसाद मूंदड़ा, मीनाक्षी डागा,कौशल्या जनवरी एवं शांति लाल लखोटिया सहित बड़ी तादाद में मातृ शक्ति मौजूद रहीं।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.