जरूरी नहीं कि रोजाना प्रार्थनाएं हो और उसमें ईश्वर का नाम आए, जिंदगी खुद एक इबादत है बशर्ते किसी के काम आए - कामिनी विमल भोजक मैया

जरूरी नहीं कि रोजाना प्रार्थनाएं हो और उसमें ईश्वर का नाम आए, जिंदगी खुद एक इबादत है बशर्ते किसी के काम आए - कामिनी विमल भोजक मैया
जरूरी नहीं कि रोजाना प्रार्थनाएं हो और उसमें ईश्वर का नाम आए, जिंदगी खुद एक इबादत है बशर्ते किसी के काम आए - कामिनी विमल भोजक मैया



कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने देव दीपावली पर बच्चों में की चप्पलें वितरित


सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज देव दीपावली के अवसर पर नत्थूसर गेट के बाहर करमिसर रोड पर बाल आश्रम में जाकर बच्चों को चप्पल वितरण का कार्य किया


इस अवसर पर निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा कि मानव जीवन में आना जिंदगी जीना महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह कि आप अपने जीवन के माध्यम से कितने लोगों के काम आ सके

भोजक ने कहा कि जिंदगी इबादत है जरूरी नहीं कि ईश्वर का नाम आए परन्तु जिंदगी ईश्वर ने दी है और चाहता है कि परोपकार के काम आए तो इबादत है इसी में की हम भगवान के बनाए संसार में जरूरतमंद की अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा कर सके


वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक ने कहा कि संस्थान ने शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे और इनकी अनुशासन और बौद्धिक जीवन शैली इस बात को दर्शाती है कि सही दिशा में किया गया कार्य आपको मुकाम तक पहुंचता है


भाजपा नेता भगवती प्रसाद गौड़  ने कहा कि बच्चों में साक्षात देवता निवास करते है इनके किसी कार्य में अपना योगदान देना ईश्वरीय पूजा के समान होता है


संचालन रेणुकूट के व्यापारी श्री अनिल शर्मा ने किया


इस अवसर पर राकेश भोजक, श्रीनारायण शर्मा, खुश भोजक, सुधा पंचारिया सहित फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे l

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿








                                

                           

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.