🔥 आगजनी से ढाणी जलकर राख — नगदी व लाखों के आभूषण खाक

🔥 आगजनी से ढाणी जलकर राख — नगदी व लाखों के आभूषण खाक
🔥 आगजनी से ढाणी जलकर राख — नगदी व लाखों के आभूषण खाक



📍 जसरासर (मूंदड़)

जसरासर तहसील के गांव मूंदड़ में एक किसान की ढाणी में लगी भीषण आग से बड़ा नुकसान हुआ। आगजनी में नगदी व लाखों रुपए के आभूषण जलकर राख हो गए।


घटना कैसे हुई?


मूंदड़ निवासी रामचंद्र नाई अपनी खेत की ढाणी में परिवार सहित रहते हैं। आज सुबह वे ढाणी के पास बने छापरे में पशुओं को संभाल रहे थे और दूध निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक ढाणी की ओर से भीषण आग की लपटें उठती दिखाई दीं।


गांव वालों ने ऐसे बुझाई आग


शोर सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुँचे और मिट्टी व पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ढाणी के तीन कच्चे छप्पर पूरी तरह जल चुके थे।

क्या-क्या जलकर राख हुआ?

₹1,12,000 नगद

दो सोने की ठूसी

दो चांदी के कड़ला

दो आंवला पाजेब

दो मंगलसूत्र

अन्य कई कीमती आभूषण

नुकसान भारी, कारण स्पष्ट नहीं

आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। परिवार ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.