![]() |
बीकानेर |नशा मुक्त शहर अभियान के तहत ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे है| शनिवार को शास्त्री नगर स्थित निजी निदान केंद्र व अस्पताल में जाकर रोगियों व स्वास्थ्य कर्मियों को नशे से दूर रहने को जागरूक किया |
संस्थान की नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए जागरूकता बढ़ाना तथा नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना |इस दौरान युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आगे आने का आह्वान किया गया|जिला निदेशक गुलाब सोनी द्वारा नशा ना करने व कोई कर रहा तो रोकने की शपथ दिलाई| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश गुप्ता ने कहा कि इन दिनों कम उम्र के बच्चों में साल्वेंट नशा की लत अधिक देखने को मिल रही है, जिससे युवा पीढ़ी बुरी तरह प्रभावित होगी। प्रिया भार्गव ने बताया कि नशा करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने परिवार और समाज का भला करना तो दूर, अपने शरीर का भी भला नहीं कर पाता। नशा उसके कार्य करने की क्षमता को भी क्षीण कर देती है।
कार्यक्रम में स्नेहा शर्मा, शगुन सोलंकी, श्री कृष्ण,तनवीर हुसैन, भवानी सिंह, सद्दाम आदि भी उपस्थित थे।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿






