मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 7 वर्षीय बच्चे की निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी सफल

 

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 7 वर्षीय बच्चे की निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी सफल
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 7 वर्षीय बच्चे की निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी सफल


रिवर्स सुरल फ्लैप सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग से चलने लायक हुआ  मरीज



*बीकानेर, 10 नवंबर।* सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपीएमसी) के ट्रॉमा सेंटर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत एक 7 वर्षीय बच्चे की जटिल प्लास्टिक सर्जरी निःशुल्क रूप से सफलतापूर्वक की गई। यह ऑपरेशन मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक बोझ कम करने का बड़ा उदाहरण बना।


प्लास्टिक सर्जन डॉ. अजयपाल चौधरी ने बताया कि एक माह पूर्व बच्चा पैर की एड़ी में गंभीर घाव के साथ पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। जांच में पता चला कि एड़ी की हड्डी के ऊपर का मांस पूरी तरह हट चुका था और हड्डी खराब होने की आशंका थी। यदि समय पर ऑपरेशन नहीं होता, तो पैर काटना पड़ता और बच्चा आजीवन अपंग हो जाता।


घाव की सफाई के बाद रिवर्स सुरल फ्लैप सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग की गई, जो पूरी तरह मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के माध्यम से निःशुल्क संपन्न हुई। राज्य सरकार ने छह माह पूर्व पीबीएम अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति की थी, जिसका सकारात्मक प्रभाव अब बीकानेर संभाग में दिख रहा है। अब संभाग के मरीजों को प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।


उल्लेखनीय है कि एसएसबी में हर सोमवार और गुरुवार को प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी में डॉ. अजयपाल चौधरी की नियमित सेवाएं प्रदान कर रहे है।


*इनका रहा विशेष सहयोग:*


डॉ. सोनाली धवन (एनेस्थीसिया), डॉ. सरोज काजला (एनेस्थीसिया),

डॉ. जीनेश बैद (एनेस्थीसिया),-l प्लास्टिक सर्जरी ओटी इंचार्ज शशि कांत जोशी,कविता स्वामी, कमलेश मारू, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सभी नर्सिंग स्टाफ का विशेष सहयोग रहा.


प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने एसएसबी की पूरी टीम को इस जटिल ऑपरेशन की सफलता पर बधाई दी। एसएसबी अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी ने प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार का कुशल चिकित्सा प्रबंधन के लिए आभार व्यक्त किया, इस ऑपरेशन के दौरान सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम एल दवा का विशेष सहयोग रहा l 

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.