![]() |
| स्वर श्रृंगार कला केंद्र समिति ने फिल्म प्रोड्यूसर, गायक, समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी पूनम मोदी का किया स्वागत अभिनन्दन |
बीकानेर। स्वर श्रृंगार कला केंद्र, बीकानेर द्वारा दिनांक 9/11/20-25, रविवार की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित एक शाम पूनम मोदी के नाम "चन्दन सा बदन चंचल चितवन" गीत संगीत कार्यक्रम में बीकानेर शहर के प्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर,गायक, समाजसेवी पूनम मोदी का स्वागत अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम आयोजक राजीव मित्तल ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि डॉक्टर प्रवीण चतुर्वेदी, समाजसेवी सुशील यादव, कांग्रेस वरिष्ठ नेता नित्यानंद पारीक, राजीव मित्तल , सुमन अग्रवाल, सुरेश मदान द्वारा मंच पर पूनम मोदी का सांफा,शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बीकानेर के स्थानीय 40 कलाकारों के द्वारा खुशी के मौके पर हिंदी फिल्मों के सदाबहार गीतों को सुनाकर मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूनम मोदी, राजीव मित्तल, सुरेश मदान, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, इं.कमल कांत सोनी, एम रफीक कादरी, अशोक सोनी( जसमितिया), रामकिशोर यादव, अ. राजेश सांखला, सुमन अग्रवाल, संजय मोदी, इंदु वर्मा, कुमार महेश किराडू, शैलेन्द्र चौहान, जवाहर जोशी, डॉ हिमांशु दाधीच, संतोष तिवाड़ी, अजित सिंह,
महेश वर्मा, निहारिका गर्ग, देव माथुर, सीमा माथुर, महेश खत्री, विक्रम सिंह पडिहार एवं आदि कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿



