![]() |
| *ऑटो का हेलमेट चालान:* ट्रेफिक पुलिस का स्पष्टीकरण |
*ऑटो का हेलमेट चालान:*
| ट्रेफिक पुलिस का | स्पष्टीकरण |
**ऑटो का हेलमेट चालान: पुलिस ने दी सफाई**
बीकानेर में ऑटो का हेलमेट चालान काटे जाने के वायरल मामले पर यातायात पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया है। पुलिस ने बताया कि चालान **तकनीकी गलती** से हुआ था। असल में ऑटो **नो-पार्किंग में खड़ा** था, लेकिन ई-चालान डिवाइस में “हेलमेट” सेक्शन दर्ज हो गया। पुलिस ने चालान का **शुद्धिकरण कर दिया** है और अपील की है कि ऐसी गलती मिलने पर लोग यातायात शाखा में आवेदन देकर सुधार करवा सकते हैं।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿





