गोपाष्टमी को शहर कांग्रेस करेगी उपवास

गोपाष्टमी को शहर कांग्रेस करेगी उपवास


गोपाष्टमी को शहर कांग्रेस करेगी उपवास


30 अक्टूबर 2025 को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने यशपाल गहलोत के नेतृत्व में गोचर बचाने को लेकर होगा कार्यक्रम


प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया कि गोचर बचाने के लिए कांग्रेस हर जरूरी कार्यवाही करने को तैयार है  इसी कड़ी  में आगामी 30 अक्टूबर 2025 वार गुरुवार को बीकानेर गोचर भूमि को  बीकानेर विकास प्राधिकरण और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा जबरन अराजीराज करने के विरोध में बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में बीकानेर शहर कांग्रेस सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपवास करेगी

उपवास कार्यक्रम में पूर्व काबिना मंत्री डॉक्टर बुलाकीदास जी कल्ला भी मौजूद रहेंगे

 उपवास कार्यक्रम के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि जो भूमि बीकानेर के तत्कालीन भामाशाहो द्वारा सरकार से खरीद कर गोचर हेतु दान की गई उस जमीन पर राज्य सरकार या प्राधिकरण किस आधार से अपना हक जता रहा है इसी विरोध के चलते एक दिवसीय सांकेतिक अनशन उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया है 


प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया कि   इस उपवास कार्यक्रम में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस पदाधिकारी, जिला के प्रदेश पदाधिकारी गण, पार्षद,ब्लॉक कांग्रेस,महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, मंडल कांग्रेस, इंटक, के साथ साथ सभी विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण अपनी भागीदारी निभायेंगे l

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.