आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर उपचार एवं अनुसंधान संस्थान में विश्व होस्पिस एवं पेलिएटिव केयर दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया

 

आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर उपचार एवं अनुसंधान संस्थान में विश्व होस्पिस एवं पेलिएटिव केयर दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया
आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर उपचार एवं अनुसंधान संस्थान में विश्व होस्पिस एवं पेलिएटिव केयर दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया 

आज विश्व होस्पिस एवं पेलिएटिव केयर दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पेलिएटिव केयर नोडल ऑफिसर डॉ कांता भाटी , कैंसर विशेषज्ञ, डॉ नीति शर्मा (निदेशक कैंसर हॉस्पिटल ) पेलिएटिव केयर सहायक नोडल ऑफिसर, डॉ राज कुमार निर्बान, पेलिएटिव केयर टीम तथा  कैंसर रोगी तथा उनके परिजन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पेलिएटिव सेवाओं और होस्पिस केयर के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। 

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि पेलिएटिव केयर गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सहारा देने का कार्य करती है। इसके माध्यम से रोगियों को सम्मानजनक जीवन और बेहतर देखभाल प्रदान की जाती है।

पेलिएटिव केयर टीम में मौजुद मेडिकल ऑफिसर डॉ किरत अब्बासी , फिजियोथेरेपिस्ट डॉ परवेज़ भाटी, नर्सिंग ऑफिसर अनिल मीना , अनिमोल , दीपा ,एह्तेश्यम, कैलाश कुमार ये सभी अपनी सेवा देने के लिए तत्पर तैयार रहते हैं यह टीम घर जाकर होम केयर की भी सुविधा प्रदान करते हैं जिसमें ना केवल शारीरिक दर्द का इलाज होता है बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी रोगी एवं उनके परिजनों का साहस बंधाया जाता है  

कार्यक्रम के अंत में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल उन्हें प्रोत्साहन देना था, बल्कि यह संदेश देना भी था कि समाज को ऐसे लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने पेलिएटिव केयर सेवाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संकल्प लिया।

💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.