![]() |
| शरद पूर्णिमा मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में |
बीकानेर। श्री बजरंग धोरा धाम में शरद पूर्णिमा मेले को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए श्री बजरंग धोरा विकास समिति की बैठक आज धाम परिसर में आयोजित की गई।
मंदिर प्रतिनिधि आशीष दाधीच ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को होने वाले इस मेले के लिए अलग-अलग कमेटियाँ बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। मंदिर परिसर की सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण को सफाई व प्रकाश व्यवस्था के लिए पत्र भेजा गया है, वहीं पुलिस प्रशासन से ट्रैफिक प्रबंधन व सुरक्षा हेतु सहयोग का अनुरोध किया गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग, रैंप और प्रवेश द्वार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।
पानी और बिजली की सतत उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भक्तों को आमंत्रित करने का अभियान चलाया जा रहा है।
इन सभी तैयारियों के बीच समिति ने विश्वास जताया है कि इस बार श्री बजरंग धोरा धाम का शरद पूर्णिमा मेला भक्तों के सहयोग से ऐतिहासिक, भव्य और अनुशासित रूप में सम्पन्न होगा।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿

