कलेक्टर-एसपी ने की एससी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष से मुलाकात

 

कलेक्टर-एसपी ने की एससी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष से मुलाकात
कलेक्टर-एसपी ने की एससी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष से मुलाकात



बीकानेर, 24 अक्टूबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर ने शुक्रवार सुबह राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम आयोग अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार नायक से सर्किट हाउस जाकर मुलाकात की। इस दौरान श्री नायक ने कहा कि सरकार की पालनहार योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही कहा कि बंधुआ मजदूर, एससी जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारने जैसी घटनाएं ना हो। 


जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि जिले में अंतिम छोर पर बैठे आमजन को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके औऱ उसकी समस्या का समाधान हो सके। इसको लेकर उनकी ओर से लगातार बॉर्डर इलाके में जाकर जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बताया कि दिव्यागों के लेकर भी मेडिकल कॉलेज स्तर पर जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया ताकि दिव्यांगों को सर्टिफिकेट लेने को लेकर इधर उधर भटकना ना पड़े। आयोग अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक श्रीमती कविता स्वामी, सहायक परियोजना प्रबंधक श्री वाजिद खान उपस्थित रहे।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.