![]() |
स्थानीय निकायों की सीमा में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर असहाय एवं बेरोजगारों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4 पखवाड़े 1 अप्रैल से 31 मई 2025 का श्रमिको बिल राशि ₹ 29,60,228/- सभी प्रक्रिया उपरांत श्रमिकों एंव मैट के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई !
नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पौधो की देखभाल एंव सफाई सहित अन्य कार्य प्रगतिरत है !
भुगतान मिलने से श्रमिकों के चेहरों पर खुशी आई, सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधङा , अधिशाषी अधिकारी वीरपाल सिंह, कनिष्ठ अभियंता पुखराज छींपा , कनिष्ठ लेखाकार दिनेश चारण, कनिष्ठ तकनीकी सहायक नमन जांगिड़, योगेश्वर रंगा, लेखा सहायक दीप्ति सांखला, एम आई एस राधा सोनी एवं रोजगार सहायक गोविंद राम नेहरा, राधिका गोस्वामी को साधुवाद प्रदान किया !
💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿

