![]() |
एक रुपया रोज सेवा संस्था के द्वारा गंगा शहर स्थित मूकबधिर बच्चों के शिक्षण स्थल दिव्यांग सेवा संस्थान में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मूकबधिर बच्चों ने पेंटिंग के जरिए नशा मुक्ति का संदेश दिया ,संस्था अध्यक्ष सिकन्दर राठौड़ ने कहा यह वह बच्चे हैं जो ना तो सुन सकते हैं ना बोल सकते हैं लेकिन इन्होंने अपनी भावनाएं चित्रों के जरिए व्यक्त की इसके साथ ही संस्था सदस्य राहुल स्वामी की ओर से वहां पर खाने की सेवा भी दी गई,, संस्था सदस्य चंचल सेन ने बताया कि संस्था द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान प्रतियोगिता के तहत विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं जिसमें पुरस्कार वितरण 5 अक्टूबर को संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किए जाएंगे इस अवसर पर संस्था के मनोज कुमार , राहुल स्वामी ,सुरेन्द सिंह मौजूद रहे दिव्यांग सेवा संस्थान के संचालक जेठाराम जी ने संस्था के सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था की इस पहल की प्रशंसा की l
💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿

