बीकानेर के संगीत प्रेमियों के लिए शनिवार की यादगार शाम

बीकानेर के संगीत प्रेमियों के लिए शनिवार  की यादगार शाम
बीकानेर के संगीत प्रेमियों के लिए शनिवार  की यादगार शाम 


बीकानेर के संगीत प्रेमियों के लिए शनिवार 20.9.2025 की यादगार शाम में फ्रेंड्स संगीत एवम् नाट्य कला संस्थान, बीकानेर और तराना संगीत एवम् नृत्य कला केंद्र, बीकानेर के गायक कलाकारों के मनमोहक गीतों की गूंज ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

       दोनों संगीत कला केंद्रों के संयुक्त तत्वावधान में सदाबहार फिल्मी गीतों के रंगारंग कार्यक्रम " महा-संगम " का आयोजन टाउन हॉल, बीकानेर में किया गया । जिसमें दोनों कला केंद्रों के जाने माने गायक कलाकारों कौशल किशोर शर्मा, राजेश सांखला(अ.), ललित मोहन शर्मा, राजेश सांखला (इंजी.), ओलिवर नानक, पवन बारिया, शुभेंदु अग्निहोत्री, राजेश पंडित, राकेश राठौर, रविंद्र जैन, ललित दुबे, मनीष सोलंकी, डॉ. तिलक राज, कैलाश खत्री, धीरज रांका, भैरूरतन चांवरिया, यशपाल मेहंदीरत्ता, नरेश पोपली, उमेश मोदी, दुर्गेश तंवर, अजय शर्मा, लखन जानी आदि ने अपनी सुरीली आवाज़ में फिल्मी गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं का मन मोह लिया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती डॉ. शशि बेसरवारिया (असिस्टेंट प्रोफेसर) एवम् श्रीमती गोपिका सोनी ने शिरकत की,साथ ही अपनी मनमोहक आवाज़ में गीत भी प्रस्तुत किये । जिसे श्रोताओं द्वारा खूब सराहा गया I  समाज सेवी श्री एन. डी. रंगा एवम श्री भारत प्रकाश श्रीमाली जी ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये I मंच संचालन ओलिवर नानक द्वारा किया गया I कार्यक्रम के अंत में फ्रेंड्स ग्रुप के अध्यक्ष श्री ललित मोहन शर्मा एवम् तराना ग्रुप के अध्यक्ष श्री राजेश सांखला ने कार्यक्रम में पधारे सभी संगीत प्रेमियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.