मूंधड़ा फाऊंडेशन घुटना रोगियों के लिए फिर बनेगा रौशनी की किरण

 

मूंधड़ा फाऊंडेशन घुटना रोगियों के लिए फिर बनेगा रौशनी की किरण
मूंधड़ा फाऊंडेशन घुटना रोगियों के लिए फिर बनेगा रौशनी की किरण

*278 घुटना ओपीडी में घुटना प्रत्यारोपण हेतु चयनित हुए 55 घुटना रोगी*

*मूंधड़ा फाऊंडेशन अहमदाबाद में करवाएगा निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण* 

जब घुटना दर्द से पीड़ित व्यक्ति सीधा व बिना दर्द के चलने की उम्मीद गंवा बैठता है तब मूंधड़ा फाऊंडेशन एक आशा की किरण बनकर ऐसे घुटना रोगियों के बीच आकर नर सेवा नारायण सेवा का अनुपम उदाहरण देता है और ढंग चलने की आस गँवा बैठे घुटना रोगियों का अहमदाबाद के मशहूर के डी अस्पताल में ले जाकर घुटना प्रत्यारोपण करवाकर फिर से दैनिक कार्य एवं चलने फिरने का साहस दिलवाता है | मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा नापासर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट और के डी अस्पताल अहमदाबाद के सहयोग से नापासर में तीसरा विशाल निशुल्क घुटना जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 278 घुटना रोगियों को अहमदाबाद के. डी. अस्पताल के सीनियर रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमीर संघवी ने परामर्श दिया और 55 ऐसे रोगियों का चयन किया जो घुटना प्रत्यारोपण करवाने की स्थिति में है | ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि अगर हमारी मातृभूमि नापासर या उसके आसपास के गाँवों में कोई व्यक्ति जो सही तरीके से चलने में असक्षम है और हम उसकी बीमारी को दूर करवाने में सक्षम है तो यह भगवान् की हमारे पर बहुत बड़ी मेहरबानी है कि हमें इस काबिल बनाया कि हम अपने समाज, अपने कस्बे या अपने गाँव के लिए कुछ कर पाएं | अहमदाबाद के डी अस्पताल के सीनियर रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमीर संघवी जो कि सेंकडों घुटना प्रत्यारोपण कर चुके हैं और इनके द्वारा किये गये ओपरेशन के बाद सभी घुटना रोगियों को घुटना संबंधी रोगों से शत प्रतिशत आराम मिला है | ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यायवरण का रहा है | बीकानेरवासियों के लिए ट्रस्ट द्वारा यह तीसरा निशुल्क केम्प है और पूर्व में ट्रस्ट द्वारा 60 घुटना रोगियों के निशुल्क प्रत्यारोपण करवाए जा चुके हैं | इस अवसर पर भंवरलाल झंवर, राजेश लदरेचा, शांतिलाल रांका, के डी अस्पताल के फिजियो सागर भाई, केतन शाह आदि उपस्थित हुए |


💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.