जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बिहार में आयोजित नेशनल सेमिनार में राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बिहार में आयोजित नेशनल सेमिनार में राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बिहार में आयोजित नेशनल सेमिनार में राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व




*सुशासन से जुड़े जिले के नवाचारों का दिया प्रस्तुतीकरण*


बीकानेर, 13 सितंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार को लोक शिकायत विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस 'जिलों का समग्र विकास' में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया तथा सुशासन के लिए जिले में की गई पहलों के अनुभव सांझा किए। कांफ्रेंस का आयोजन पटना में 11 और 12 सितंबर को हुआ। इसके अंतिम दिन के चौथे सत्र में अपनी बात रखते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण, मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में चारदीवारी और शेड निर्माण तथा पौधारोपण के अलावा मनरेगा में व्यक्तिगत लाभ के कार्यों में दिव्यांग श्रमिकों को दी गई प्राथमिकता सहित त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के साथ इनसे आए परिणामों के बारे में बताया।

जिला कलेक्टर ने इन सभी नवाचारों के क्रियान्वयन से पूर्व एवं पश्चात आए सकारात्मक बदलाव की जानकारी भी दी। साथ ही इनकी कार्य योजना के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाओं में वृद्धि से ना सिर्फ नामांकन बढ़ा बल्कि बच्चों के बौद्घिक स्तर में भी सुधार आया।

दो दिवसीय कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तथा बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शिरकत की। वहीं विभिन्न राज्यों के भारतीय प्रशासनिक सेवा के चुनिंदा अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में किए गए नवाचारों का प्रस्तुतीकरण दिया। 

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर ने इस वर्ष जुलाई में नई दिल्ली में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला 'अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन: लेइंग दा फाउंडेशन' में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बीकानेर के आंगनबाड़ी केंद्रों के नवाचार 'मिशन निर्माण' पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया था।

💐🍁🌲🌿🌳Clean City Green City 💐🍁🌲🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.