![]() |
| व्यासजी की मूर्ती के साथ छेड़छाड़ |
बीकानेर। लोकनायक मुरलीधर जी व्यास की मूर्ति के साथ खिलवाड़ , बीकानेर की जनता की भावना के साथ खिलवाड़ है। हाल में मूर्ति को हटाने की कार्यवाही को मुरलीधर जी के अनुयाई और परिवारजन द्वारा रुकवा दिया गया है। रेल प्रशासन को यह बता दे कि यह मूर्ति नहीं अंगद का पैर है ऐसे हटाए नहीं हटेगा , मूर्ति के साथ किसी भी तरह की छेडछाड़ बर्दास्त नहीं होगी यदि रेल अपने मास्टर प्लान के तहत मूर्ति को लेकर कुछ सोच भी रही है तो मुरलीधर जी के अनुयाई यह तय करेंगे कि मूर्ति विस्थापित होगी या जहां है वहीं रखी जाएगी। रेल प्रशासन इस बात को गंभीरता से लेवे वर्ना बीकानेर माहौल खराब होने की संभावना है। मजदूर मसीहा जन नायक मुरलीधर जी व्यास लाखों लोगों के आदेश और यह मूर्ति आस्था का प्रतीक है।
शेरे व्यास जी अमर रहे।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿

