![]() |
| श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र को दो बड़ी सौगात |
नवीन उपखण्ड कार्यालय बज्जू खालसा एवं नई सम्पर्क सड़क निर्माण की स्वीकृति - भाटी !!
- बज्जू खालसा में नवीन उपखण्ड कार्यालय निर्माण हेतु 1.50 करोड़ एवं विकेन्द्री से 3 BLM तक 70 लाख की लागत से नई सम्पर्क सड़क को मंजूरी !!
बीकानेर, 29 सितम्बर।श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के निरंतर प्रयासों से राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र को दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात प्रदान की है।
विधायक भाटी ने बताया कि बज्जू खालसा क्षेत्र के नवीन उपखण्ड कार्यालय के निर्माण कार्य हेतु राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ पचास लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस उपखण्ड कार्यालय के निर्माण से क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। आमजन को सरकारी कार्यों के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा तथा प्रशासनिक सेवाएं स्थानीय स्तर पर सहज उपलब्ध हो सकेंगी। यह स्वीकृति क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
इसी क्रम में विधायक भाटी ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति बज्जू के अंतर्गत 70 लाख रुपये की लागत से ग्राम विकेंद्री से 10 एम.के.डी. ढाणियाँ होते हुए 3 बी.एल.एम. की ओर 2.00 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है। इससे एन.एच.911 एवं एमडीआर 364 जुड़ने से आवागमन सुलभ होगा और इस सड़क के निर्माण से किसानों को कृषि उपज मंडी तक पहुँचने में आसानी होगी, कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारिक एवं सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
विधायक भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रशासनिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता देती रही है और इन दोनों परियोजनाओं से क्षेत्र की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। विधायक भाटी ने उपरोक्त महत्वपूर्ण स्वीकृतियों के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं संबंधित मंत्रियों का आभार व्यक्त किया।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿

