![]() |
| एकता और शांति के प्रतिक जेठा भुट्टा पीर बाबा की दरगाह में बीजेपी देहात अध्यक्ष पंचारिया ने चादर चढ़ाई |
बीकानेर । बीकानेर जिले में हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक, हजरत जेठा भुट्टा पीर बाबा का 144 वें उर्स के मुबारक अवसर पर सोमवार को गजनेर पैलेस झील स्थित उनकी मजार पर बीजेपी देहात अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास मीणा, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, गजनेर सरपंच गीता कुम्हार, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीजेपी देश्नोक नेता शांति देवी चौहान, गजनेर थाना प्रभारी चन्द्रजीत सिंह भाटी, बीकानेर दवा मेडिकल एसोसिएशन सचिव किसन जोशी, समाज सेवी रामकिशन महाराज कोलासर वाले, सैय्यद अख्तर, के.कुमार आहूजा, शाकिर हुसैन चौपदार, समाज सेवी मोहम्मद असलम रंगरेज, गजनेर पूर्व उपसरपंच असरफ अली द्वारा चादर चढ़ाई गई। इस अवसर पर दरगाह सेवादार एवं बीजेपी नेता अनिल पाहुजा ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस बार भी हमारे द्वारा चादर चढ़ाई गई। गजनेर पैलेस झील पर स्थित जेठा भुट्टा पीर बाबा की दरगाह की देखरेख अभी एच आर एच ग्रुप ऑफ होटल मेनेजमेंट, उदयपुर द्वारा की जा रही है।
यह दरगाह सभी धर्मों के भक्तों का स्वागत करती है और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देती है।
बीकानेर राजघराने का इस दरगाह के प्रति सैकड़ों वर्षों से समर्पण और शांति का रिश्ता बना हुआ है, जो यहां के अंतर-धार्मिक संबंधों को सशक्त करता आ रहा है।
इस विशेष अवसर पर बीजेपी देहात अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, गजनेर थाना प्रभारी चन्द्रजीत सिंह भाटी, गजनेर सरपंच श्रीमती गीता कुम्हार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास मीणा, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीजेपी देश्नोक नेता शांति देवी चौहान,बीकानेर दवा मेडिकल एसोसिएशन सचिव किसन जोशी , समाजसेवी रामकिशन महाराज कोलासर वाले, सैय्यद अख्तर, शाकिर हुसैन चौपदार, के.कुमार आहूजा, पूर्व सरपंच जेठा राम कुम्हार, पूर्व उप सरपंच असरफ अली पजाबगीर सहित आदि दरगाह से जुड़े गणमान्य लोगों का दरगाह कमेटी द्वारा बेहतर व्यवस्था एवं सहयोग करने के लिए दरगाह स्थल पर मोमेंटो, दुपट्टा पहनाकर दरगाह खादिम चिराग मोहम्मद कादरी, निजामुद्दीन कादरी, क़ासिम कादरी आदि के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर बीजेपी देहात अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया ने कहा कि यह आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव का एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो बीकानेर जिले की विविधता को एकजुट करता है।
💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿


