गोचर बचाओ ,प्राण बचाओ तीन दिवसीय कला यात्रा 2025

गोचर बचाओ ,प्राण बचाओ तीन दिवसीय कला यात्रा 2025
गोचर बचाओ ,प्राण बचाओ तीन दिवसीय कला यात्रा 2025 



लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान‌ में दिनांक 15, 9.2025 सोमवार  को  चित्रकार, गोचर बचाओ प्राण बचाऔ, नामक तीन दिवसीय कला यात्रा का आयोजन प्रारंभ कर रहा है।

 संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित में बताया कि  बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा बीकानेर क्षेत्र की शरेह नथानिया , गंगा शहर , भीना शहर ,देशनोक सहित 188 क्षेत्र की गोचर भूमि को हटाकर इसका कमर्शियल और आवासीय विकास किया जाए। 

 इन आदेशों की आपत्ति हेतु चित्रकार कल सुबह लक्ष्मी नाथ जी के दर्शन करके मोहता चौक चौक में सुबह 10:00 बजे अपने इस यात्रा का प्रारंभ करेंगे जिसमें चित्रकार मुकेश जोशी सांचीहर , डॉक्टर मोना सरदार डूडी , दिनेश नाथ चित्रकार एवं बीकानेर के कई वरिष्ठ और प्रसिद्ध चित्रकार भी तथा नाटक और संगीतकार भी इसमें भाग लेंगे तीन दिवसीय इस यात्रा में लोग इस संबंध में जुड़े इसके लिए कलाकार अपनी कला और कूची के द्वारा लोगों को जागरूक करेंगे संदेश देंगे स्लोगन और पेंटिंग के द्वारा। गोचर और औरण के महत्व के बारे में लोगों से चर्चा करेंगे और और इनके संरक्षण के लिए आपत्ति पत्र दर्ज करवाने का आह्वान करेंगे। तीन दिवसीय इस कला यात्रा में व्यंग चित्र स्लोगन आर्ट इंस्टॉलेशन के द्वारा गोचर बचाओ प्राण बचाओ का संदेश देंगे कल यात्रा मोहना का चौक बारह गुवाड़ कोचर का चौक सुनने की गवार ज जस्सूसर गेट नथूसर गेट कोट गेट के. ईम रोड होते हुए यात्रा के अंतिम दिन जिला कलेक्टर को गौ माता का ज्ञापन नामक आर्ट इंस्टॉलेशन कर ज्ञापन सौंपेंगे और बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त को भी आपत्ति पत्र देंगे। इस यात्रा का उद्देश्य आम शहरी को गोचर और उनका महत्व बताने के साथ-साथ उनके संरक्षण व विकास में उनकी भागीदारी का महत्व भी बताया जाएगा जिसे गोचर और औरण सुरक्षित हो सके।

लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान बीकानेर

💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.