राज्यपाल के नाम 500 मीटर कपड़े पर हस्ताक्षर अभियान

 

राज्यपाल के नाम 500 मीटर कपड़े पर हस्ताक्षर अभियान
राज्यपाल के नाम 500 मीटर कपड़े पर हस्ताक्षर अभियान

 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश सचिव मनोज चौधरी ने बताया की ओबीसी विभाग द्वारा बीकानेर की जन समस्याओं को लेकर पिछले 25 दिन से अलग-अलग प्रकार से आंदोलन कर रहे हैं आज उसी क्रम में सादुल सिंह सर्किल पर 500 मीटर कपड़े पर बीकानेर की आम जनता द्वारा उनकी समस्याओं को लेकर हस्ताक्षर करवाया गया हमारी आठ प्रमुख मांगे हैं जो राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि बीकानेर की सड़के शिविर  लाइन लाइट इन सब समस्याओं से जनता इतनी परेशान है की पुरे बीकानेर में हाहाकार मचा हुआ है पर कुर्सी पर बैठा प्रशासन किसी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है हम प्रशासन को चेतावनी देते हैं अगर जल्द बीकानेर में सुधार नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया की पुरे बीकानेर में आवारा पशुओं की बहुत बड़ी समस्या है पुरे बीकानेर में यातायात  जगह-जगह जाम रहता है पर यातायात पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है हम यह ज्ञापन से मांग करते हैं कि बीकानेर की जनता को जल्द से जल्द राहत मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मस्जिद खोखर ने कहा की  बीकानेर में रोजाना मेंटेनेंस के नाम पर 3 घंटे लाइट काटी जाती है जो बीकानेर की जनता के साथ न्याय नहीं है जयदीप सिंह जावा कहा की बीकानेर में सिविल लाइन खुदी  पड़ी है जहां सही हो गई वहां आज तक उस पर सड़क नहीं बनी जगह-जगह सिविल लाइन जाम है अगर जल्द जनता की समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ पीके सरीन अब्दुल रहमान लोदरा शहजाद भुट्टो कच्ची बस्ती के जिला अध्यक्ष नारायण जैन कांग्रेस संगठन के महासचिव नितिन वत्स अकबर जोइया विकास रावत अहमद अली भाटी नित्यानंद पारीक निकाय प्रकोष्ठ के हसन अली गोरी एजाज पठान कुलदीप भोजक शाहीन खान मंडल अध्यक्ष एस्माइल खिलजी मंडल अध्यक्ष मोहम्मद अली होलसेल भंडार के चेयरमैन नागेंद्र पाल सिंह  संदीप शेखावत रहमत अली अमित चावरिया विक्रम चावरिया मंडल अध्यक्ष नापासर मोहम्मद शोयब रविंदर सिंह राजपुरोहित रोहित बाना आदि ने हस्ताक्षर कर प्रशासन का विरोध किया l 

💐🍁🌲🌿🌳Clean City Green City 💐🍁🌲🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.