![]() |
भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा का होगा राज्यस्तरीय विशिष्ट सम्मान |
सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन के ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये महत्त्वपूर्ण सरोकारों हेतु संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 7 अगस्त को सुखाड़िया रंगमंच सभागार उदयपुर में राज्यस्तरीय संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा राज्यस्तरीय विशिष्ट सम्मान किया जाएगा | श्रीकिशन मूंधड़ा द्वारा संस्कृत शिक्षा को बढावा देते हुए नापासर में देशनोक रोड़ स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय में पूर्व में 50 लाख रूपये की लागत से 5 कमरे व फर्नीचर और बरामदा बनवाया गया था | तदोपरान्त यह स्कूल बारहवीं में क्रमोन्नत हो गया तो यहाँ कमरों की आवश्यकता हुई तो ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने यहाँ पर 40 लाख की लागत से 3 कमरे और बनवाए जिसे अभी हाल ही में दिनांक 11 जुलाई 2025 को शिक्षामंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में सरकार को सुपुर्द कर दिया गया | सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यायवरण के क्षेत्र में सेवा के कार्य करना है |
💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳