![]() |
बीकानेर। दिनांक 4 /8/20-25, सोमवार की संध्या को बीकानेर के स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में मुरली संगीत कला केंद्र, बीकानेर द्वारा "अंदाज़े किशोर वाल्यूम -12 संगीतमय एवं सम्मान समारोह" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुरली संगीत कला केंद्र अध्यक्ष शैलेंद्र चौहान ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में
स्थानीय कलाकारों के द्वारा हिन्दी फिल्मों के सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा कार्यक्रम के अंत में दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में इस वर्ष अच्छे अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉली पाठक,
पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, राजस्थानी फिल्म निर्माता निर्देशक पूनम चंद,सफाई कर्मचारी नेता शिव लाल तेजी, डॉ मुकेश वाल्मीकि,नेता व सिंगर, रेशमा वर्मा ,अनवर अजमेरी, पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा, डॉ नीलम जैन , सैय्यद अख्तर,बीजेपी देश्नोक शांति देवी चौहान, बीजेपी नेता संगीता शेखावत,कौशलेश गोस्वामी, रवि चौहान,राधाकृष्णन सोनी,पूर्व पार्षद सुधा आचार्य, मुदिता पोपली,सुनिता जुनेजा, ऊषा कंवर, ममता सिंह , मुदिता पोपली, राजकुमारी व्यास, अर्चना गोयल, मनू गोस्वामी, विक्की सैनी, त्रिलोक सिंह चौहान उर्फ शाकाल, ताराचंद जावा, बलवेश चांवरिया, ओमप्रकाश लोहिया, प्रवीण उम्मट, जितेन्द्र व्यास, अब्दुल रहमान लोदरा, मुमताज शेख, शाकिर हुसैन चौपदार, नवीन गोस्वामी, चंचल चूडावत, चंचल सैन, सुजाता बजाज, संजीव एरन, सीमा भार्गव, विनोद चांवरिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम का मंच संचालन नरेश खत्री के द्वारा किया जाएगा।
💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳