बीकानेर में धर्मांतरण की सूचना पर हंगामा, बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच पहुंचे मौके पर

 

बीकानेर में धर्मांतरण की सूचना पर हंगामा, बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच पहुंचे मौके पर
बीकानेर में धर्मांतरण की सूचना पर हंगामा, बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच पहुंचे मौके पर

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब रंगोलाई महादेव मंदिर के पास स्थित एक गली में कथित धर्मांतरण की सूचना पर बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते मामला गरमा गया और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना पर नयाशहर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से ईसाई धर्म से संबंधित कुछ धार्मिक पुस्तकें व अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधि कैलाश भार्गव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें सूचना मिली थी कि इस इलाके में धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है। मौके पर पहुंचने पर हमें कुछ संदिग्ध दस्तावेज और सामग्री मिली, जो धर्मांतरण से जुड़ी प्रतीत होती है।”

घटना को लेकर भाजपा नेता विजय उपाध्याय ने भी बयान दिया और कहा, “यह बेहद चिंता का विषय है कि बीकानेर जैसे शांत शहर में इस प्रकार की गतिविधियाँ हो रही हैं। हमारे कार्यकर्ताओं की सतर्कता से पुलिस को समय रहते सूचना मिली और कार्रवाई संभव हो सकी।”

फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और प्रशासन की ओर से किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.