रफी नाईट गीत संगीत संध्या कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन

 

रफी नाईट गीत संगीत संध्या कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन
रफी नाईट गीत संगीत संध्या कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन

बीकानेर। पार्थ दिवाकर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आगामी 31 जुलाई को मोहम्मद रफी साहब की 45 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रफी नाईट गीत संगीत कार्यक्रम के बैनर का विमोचन रविवार की शाम रेलवे स्टेशन के सामने पार्वती कॉम्प्लेक्स में किया गया।

 संस्था के अध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक दिनेश दिवाकर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह कार्यक्रम नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम, लालजी होटल के सामने 31 जुलाई की संध्या को आयोजित किया जा रहा है। 

 बैनर विमोचन के समय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सिंह भाटी भाजयुमो चिकित्सा प्रभारी बीकानेर, ओम कोटनीस सह आयोजक, ओलिवर नानक कार्यक्रम एंकर, श्रवण पंडित , विशेष मेहमान  रामकिशोर यादव,  पीके चढ्ढा,  राधेश्याम ओझा, वीणा ओझा, शाकिर हुसैन चौपदार,नंदकिशोर पंवार, हेमंत पुरोहित, दिलीप कुमार,

 सोनू टाईगर, रमेश कुमार तेजी, दुर्गा राम तेजी , शमी जावा, मंजित चांवरिया, सुभाष पंडित, राजेश पंडित, प्रदीप मारू, संजय मोदी आदि संगीत प्रेमी मौजूद रहे। इस अवसर पर दिनेश दिवाकर ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्रुप द्वारा निशुल्क किया जा रहा है। इससे पहले भी सभी गीत संगीत के कार्यक्रम हमारी संस्था द्वारा निशुल्क किया जा चुके हैं ओर भविष्य में भी कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए सभी कार्यक्रम निशुल्क किये जायेंगे।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.