![]() |
बीकानेर की जानी-मानी शख्सियत का जयपुर में हुआ सम्मान |
बीकानेर - यह शाम मस्तानी कार्यक्रम में बीकानेर शख्सियत का जयपुर में आयोजित ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउंडेशन कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में पशुपालन,डेयरी,मत्स्य और गोपालन विभाग के शासन सचिव एवम राजस्थान कौशल तथा आजीविका विकास निगम के प्रबंध निदेशक आई ए एस ऑफिसर डॉ श्री समित शर्मा जी द्वारा ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउंडेशन संस्था जयपुर के संरक्षक सुनील दत्त नागल (बीकानेर) को खचाखच भरे हॉल में तालियों गड़गड़ाहट व गर्मजोशी के साथ सम्मानित करते हुए साथ में खड़े हुए है श्री अनिल एस जांगिड एडवोकेट एवं पूर्व महा मंत्री अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा ( दिल्ली),व श्री देव मणि जांगिड जिला प्रभारी बीजेपी आई टी शेल नजफ़ गढ़ (दिल्ली)
💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳