कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम में गायक एम. रफीक .कादरी का हुआ एकल गायन

 

कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम में गायक एम. रफीक .कादरी का हुआ एकल गायन
कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम में गायक एम. रफीक .कादरी का हुआ एकल गायन 


बीकानेर।‌ बीकानेर की जानी-मानी संगीत संस्था अमन कला केंद्र द्वारा मंगलवार की संध्या को जिला उद्योग संघ ऑडिटोरियम इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार में हिंदी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक मुकेश की जयंती व मोहम्मद रफी किशोर कुमार की स्मृतिमें कार्यक्रम कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में सिंगर्स एम .रफीक .कादरी अपने गीतों का एकल गायन कार्यक्रम आयोजित किया ।

 संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी पी पच्चीसिया  अध्यक्ष जिला उद्योग संघ थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन. डी. रंगा अध्यक्ष सखा संगम व रितेश कुमार अरोड़ा डायरेक्टर कंप्यूटर एज्युकेशन डॉट कॉम ने की ।

विशेष आमंत्रित मेहमान होटल व्यवसायी इकबाल हुसैन समेजा,  भजन गायक कलाकार नारायण बिहानी, डॉ गौरव गोम्बर थे और  विशिष्ट अतिथियों में व्यवसायी कन्हैयालाल बोथरा, संगीत कला प्रेमी एवं वरिष्ठ जर्नलिस्ट 

सैय्यद अख्तर, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, एम. आर. मुगल, दिनेश कुमार मोदी,  डॉ श्याम अग्रवाल, मोहम्मद सदीक चौहान ,डॉ नवनीत सुथार ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी,  समुद्र सिंह राठौड़, डॉ हिमांशु दाधीच एवं रहमत अली थे। कार्यक्रम में  डुएट गीत भी पेश किए गए ख्वाजा हसन कादरी, सिराजुद्दीन खोखर ,अहमद हारून कादरी, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ दिनेश शर्मा ,डॉ भूपेंद्र सिंह ,डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ जय श्री मुरली मनोहर, संजीव एरन, सुमन पंवार ,दीपमाला, सीमा सिंह सहित आदि ने कादरी के साथ डुएट गीत प्रस्तुत किए ।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.