![]() |
पडिहार मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के लिए सदस्य नामित |
बीकानेर 17/7/2025 को
उत्तर -पश्चिम रेलवे सचिव DRUCC व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा लघु उद्योग भारती के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष श्री बाल किशन जी पडिहार को 2 वर्ष की अवधि के लिए विशेष अभिरुचि की श्रेणी के तहत मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के लिए मनोनीत किया गया! लघु उद्योग भारती अध्यक्ष राजेश गोयल हर्ष कंसल ,प्रकाश नवहाल एवं संस्था के सभी सदस्यों ने श्री बाल किशन पडिहार बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की l
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳