मुस्लिम महासभा ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की, प्रधानमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को सौंपा पत्र

मुस्लिम महासभा ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की, प्रधानमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को सौंपा पत्र
मुस्लिम महासभा ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की, प्रधानमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को सौंपा पत्र

*मुस्लिम महासभा की मांग में प्रख्यात गायक अली गनी भी मोजूद रहे।*

बीकानेर - मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन डी कादरी ने बताया कि संगीत के प्रख्यात गायक पद्मश्री प्राप्त अली गनी के साथ हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नाम संभागायुक्त के माध्यम से पत्र देकर गाय जिसे आस्था के नाम पर गौमाता से भी जाना पहचाना जाता है कि हमारे देश में गाय जिसके दुध से विभिन्न प्रकार के शक्ति वर्धक सामाग्री तैयार की जाकर हमें शारीरिक लाभ पहुंचाने का काम करते हैं। और उसी गाय को दुध निकालने के बाद आवारा पशुओं की तरह सड़कों पर गंदगी व पालिथीन खानें के लिए छोड़ दिया जाता है।  जिससे वह अनेकानेक बिमारियों से ग्रस्त हो जाती है। उसी के दुध का सेवन हमारे देश के बच्चे, बड़े, बुढ़े सभी लोग करते हैं। यही नहीं हमारे देश की गौशालाओं में भी गाय जिसे हमारे धर्मग्रंथों के अनुसार गाय को गौमाता के नाम से जाना पहचाना व पुकारा जाता है। कि स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है वहां भी विभिन्न तरह के देखभाल खान-पान के अभाव में गायों की मृत्यु हो रही । गाय सड़कों पर आवारा पशुओं की तरह घुमते हुए सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त होकर और बिजली के खम्भे के करंट आदि से भी मर रही है। उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुवे, साथ ही हमारे 

देश के माहौल और हिंदू भाइयों की आस्था के मद्देनजर सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने के लिए मुस्लिम महासभा पिछले 9 वर्षों से यह मांग निरंतर सरकार से कर रही है। 2016 में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन भी किया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। 

अब फिर से मुस्लिम महासभा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी से जो स्वयं एक गौ भक्त भी है, से पुरजोर लफ़्ज़ों में गुजारिश करतीं हैं, कि शीघ्र अतिशीघ्र जिस तरह भी हो हमारे देश में गौमाता कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए । गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मेहरबानी फरमाएं।

ज्ञापन देने वालों में एन डी कादरी, विख्यात गायक पद्मश्री प्राप्त अली गनी , सुनील दत्त नागल, सैयद अख्तर अली चुडीगर, मुस्लिम महासभा के प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान लोदरा, शाकिर हुसैन चोपदार, मोहम्मद साहिल कादरी, इकबाल अली आदि मौजूद रहे।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.