श्री बजरंग धोरा धाम में 31 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक, शिवभक्ति में लीन हुआ वातावरण

श्री बजरंग धोरा धाम में 31 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक, शिवभक्ति में लीन हुआ वातावरण
 श्री बजरंग धोरा धाम में 31 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक, शिवभक्ति में लीन हुआ वातावरण


बीकानेर। श्रावण मास के पवित्र सोमवार को श्री बजरंग धोरा हनुमान जी मंदिर परिसर में दिव्य आध्यात्मिक वातावरण के बीच भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। 31 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न इस अनुष्ठान में विश्व शांति और जनकल्याण की कामना की गई।

मंदिर के पुजारी आशीष दाधीच ने बताया कि श्रावण मास में भगवान महादेव की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी मानी जाती है। इसी क्रम में दूधधारा से शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। धार्मिक मान्यता है कि दूध सकारात्मक ऊर्जा का संवाहक होता है, और शिवलिंग पर दूध अर्पण करने से आसपास की ऊर्जा शुद्ध और शांतिमय हो जाती है।

रुद्राभिषेक के दौरान पं. श्रवण व्यास, सुमित व्यास, नारायण, अनिल रामावत, सोनू, भारत और चंद्र सोनी ने सामूहिक रूप से रुद्री पाठ कर वातावरण को मंत्रमय बना दिया। अभिषेक के बाद भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें फूलों, बिल्वपत्र और धूप-दीप से उनका दिव्य स्वरूप सजाया गया।

इस पुण्य अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। प्रमुख रूप से मनमोहन दाधीच,अनुज दाधीच, बृजमोहन दाधीच, रामगोपाल, वासुदेव सुथार, हनुमान पुरोहित, नरसिंह, मदन स्वामी, अशोक, जितेंद्र, बाबू सिंह, रोहित, बलदेव, सौरभ,सांवरमल,रामरतन,राकेश,नरेंद्र, हेतांशी दाधीच, विधि, दिव्या, प्रियंका, सीमा, अंजू सहित कई भक्तों ने भाग लेकर शिवभक्ति में आस्था जताई।

मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला, जो श्रद्धालुओं के लिए स्मरणीय बन गया।

💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.