राजस्थान यूथ क्लब द्वारा 20 वा जिला स्तर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुवा आयोजन

 

राजस्थान यूथ क्लब द्वारा 20 वा जिला स्तर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुवा आयोजन
राजस्थान यूथ क्लब द्वारा 20 वा जिला स्तर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुवा आयोजन 

राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया राजस्थान यूथ क्लब द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र बेनीवाल  ने कहा कि आज जिन बच्चों का सम्मान हो रहा है वह आने वाले भारत का भविष्य है। आपने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। मेरा आप सब से यही निवेदन रहेगा की अपने करियर के साथ-साथ देश सेवा भी जरूर करें।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि आपकी मेहनत और लगन का यह नतीजा है कि आप आज सम्मानित हो रहे हैं। पर यह खुशी आपके माता-पिता को मिल रही है उनको गर्व महसूस हो रहा है।विशिष्ट अतिथि रामरतन धारणीया ने कहा आप भारत के भविष्य हो आपकी इस मेहनत से भारत में बीकानेर राजस्थान का नाम रोशन होगा।

 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि आप सभी सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को मैं अपना आशीर्वाद देता हूं तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डी पी पचिसिया कहा कि आपकी प्रतिभा बीकानेर के और देश के काम आनी चाहिए आपको हमेशा देश सेवा के बारे में सोचकर अपना कार्य करना चाहिए। जिससे आपके माता-पिता के साथ बीकानेर और राजस्थान का नाम भी रोशन हो।

 राजस्थान यूथ क्लब के सचिव उमेश पुरोहित ने बताया कि आज 345 बच्चों को सम्मानित किया गया।जो 80% से ऊपर थे। राम रतन धरणीया ने 10 विद्यार्थीको हेलमेट वितरण किया उनका उनका उद्देश्य यातायात नियम का पालन कराना था डॉक्टर कन्हैयालाल कच्छावा युवाओं को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी  इस कार्यक्रम में राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष भोमराज घाट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोडा एजाज पठान नारायण जैन डॉक्टर पी के सरीन जयदीप सिंह जावा ओमप्रकाश तर्ड दिलीप चौधरी नथमल जाखड़ अमरदीप चौधरी भागीरथ जाखड़ महबूब रंगरेज कुशल बाफना आदि उपस्थित थे।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.