श्री कुम्हार विकास कोर केमेटी विधानसभा सभा अध्यक्ष बने ग़ेदर

 

श्री कुम्हार विकास कोर केमेटी विधानसभा सभा अध्यक्ष बने ग़ेदर
श्री कुम्हार विकास कोर केमेटी विधानसभा सभा अध्यक्ष बने ग़ेदर 


श्री देशवाली कुम्हार पंचायत धर्मशाला कोलायत के प्रांगण में श्री कुमार विकास जिला कोर कमेटी की बैठक शहर भाजपा उपाध्यक्ष सोहनलाल मंगलाव की अध्यक्षता में संपन्न। नव नियुक्त शहर उपाध्यक्ष सोहनलाल मंगलाव का आये अतिथियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया।श्री कुम्हार विकास कौर कमेटी के जिला अध्यक्ष मूलचंद बोरावड ने प्रभु राम गैधर खारी,कोलायत विधानसभा अध्यक्ष व सचिव पद पर शंभुदयाल मंगलाव नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष मूलचंद बोरावड ने बताया कि श्री कुम्हार महासभा बीकानेर का कार्यकाल सितंबर को पूरा होने होने के उपरांत नया जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा। बोरावड ने श्री कुम्हार महासभा के सदस्यता के बारे में सोशल मीडिया के द्वारा app के बारे में जानकारी दें ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने को कहा। मानाराम मंगलाव ने आने वाले श्री झुझार राव देदाजी महाराज सुरधना मेले में आने की अपील की । नेनु राम गेदर, भंवरलाल गेदर,रामनरायण लखेसर,अमोलख जी माहर, पुरखाराम गेदर, सोहनलाल लखेसर, ओमप्रकाश गेदर, पेंपाराम गेदर, मदनलाल मंगलाव, अमरसिंह पैंसिया , राजकुमार मंगलाव, भोजाराम दुराण, करणाराम लखेसर, पप्पु जी मेहरोता, पुरखाराम छापरवाल खारी, गजनेर ,दियातरा, गोविन्द सर, गांवों के सामाजिक गण उपस्थित थे।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.