मोहर्रम पर्व के जूलूस पर यातायात, सफाई रोड लाइट की माकूल व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित

 

मोहर्रम पर्व के जूलूस पर यातायात, सफाई रोड लाइट की माकूल व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित
   मोहर्रम पर्व के जूलूस पर यातायात, सफाई रोड लाइट की माकूल               व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित


बीकानेर। गुरुवार की देर शाम को अंजुमन इंतजामिया कमेटी की ओर से दाऊजी मन्दिर रोड़ स्थित दरगाह नौगजा पीर  कार्यालय में लाइसेंसधारी ताजिया बनाने वालों की बैठक रखी गई। कमेटी अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकानेर में आगामी 6 जून को मोहर्रम पर्व के दौरान उचित व्यवस्था की मांग को लेकर बीकानेर जिला प्रशासन को इस बाबत ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें जुलूस के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, रोड प्रकाश लाइट व्यवस्था, और यातायात प्रबंधन शामिल हैं।  रमजान अली कच्छावा ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया देखने के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात की मांग। ताजिया देखने के रास्तों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए। और

जुलूसों के दौरान यातायात सुचारू रूप से चले, इसके लिए यातायात को नियंत्रित किया जाए आदि मांगों को लेकर जिला प्रशासन हम मिलेंगे।

इस अवसर पर शाकिर हुसैन चौपदार, अलीमुद्दीन जामी,अजीज महावत, मोहम्मद अयूब, मुजफ्फर अली, नजमूद्दीन दमामी, सलीमुद्दीन, मोहम्मद अख्तर, युनूस महावत, हाजी मोहम्मद युनूस, मोहम्मद साबीर, अहमद अली, मोहम्मद इस्माइल,नोशाद अली, शाकिर हम्माल,हाजी गफ्फार खांजी, अजरूद्दीन सहित आदि लाईसेंस धारी ताजिया,व अखाड़े के उस्ताद  मौजूद थे। बीकानेर में मोहर्रम के अवसर पर  32 मोहर्रम और 40 अखाड़े निकालें जातें है।

🍁🌿🌲🌳💐Clean City Green City 🍁🌿🌲🌳💐


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.