" नशा छोङो,जीवन जोङो" संदेश के माध्यम से करना है युवाओं को जागरूक। -बिशनाराम सियाग

 

" नशा छोङो,जीवन जोङो" संदेश के माध्यम से करना है युवाओं को जागरूक। -बिशनाराम सियाग
" नशा छोङो,जीवन जोङो" संदेश के माध्यम से करना है युवाओं को जागरूक। -बिशनाराम सियाग


बीकानेर,दिनांक:09/06/2025-जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) द्वारा काँग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता  राहुल गांधी के जन्म दिवस पर "नशा छोङो,जीवन जोङो" का संदेश देने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया।

रैली आयोजन से पूर्व देहात कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्धायु होने की प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर बीकानेर जिला काँग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग नें अपने उद्बोधन में कहा कि नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जागरूकता उत्पन्न करने के लिए गाँव गाँव में प्रचार प्रसार अभियान चलाया जाएगा। नशे की लत से आर्थिक,शारीरिक, मानसिक और सामाजिक क्षेत्र में होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि नशे की आदत एक प्रकार की बीमारी है, इससे सभी को, विशेष कर युवाओं को दूर रहना है।

गांधीजी की प्रतिमा स्थल पर रैली समापन के अवसर पर सियाग ने उपस्थित युवाओं को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई -"मै शपथ लेता हूँ कि मैं किसी प्रकार का नशा नहीं करूंगा तथा प्रतिज्ञा करता हूँ कि अपने आसपास नशामुक्त बनाने की दिशा में अपनी क्षमता अनुसार प्रयास करूंगा।"

जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि रानी बाजार स्थित देहात काँग्रेस कार्यालय से गाँधी पार्क तक निकाली गई बाइक रैली में 

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भँवर कुकणा,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला सिंवर, अम्बाराम इनखिया,प्रदेश महामंत्री नीरू चौधरी, महिला देहात जिलाध्यक्ष शांति बेनीवाल,रामनिवास गोदारा,महिपाल सारस्वत, डॉ प्रीति मेघवाल,सचिव गौरव यादव, राजेश गोदारा, अभिमन्यु जाखड़, विकास चौधरी ,बिरमा मेघवाल, पन्नालाल मेघवाल, अजय गोदारा,

पूनमचंद भाम्भू,आशाराम सारण, अजय गोदारा,आनन्द सिंह सोढा,नरेश धतरवाल, मांगीलाल गोदारा,हीरा चौधरी, अरुण थोरी, दिलीप माचरा, एड लेखराम धतरवाल, एड प्रेम गोदारा,सीताराम डूडी,एड मनोज नायक,श्रवण रामावत, हंसराज बिश्नोई, पन्नालाल नायक,मनीष डूडी, नारायण सिंह, मोहम्मद अकरम,गोपीराम बिश्नोई, रामसिंह, मुदत अली, एड लालचन्द सिंवर,केदारमल कथातला, नवल तेजी, भगवान सिद्ध, पूनम सिंह, समीर खान, कमल गोयल, रेवंतराम, भारत भूषण,अंकित सिंह, मनोहर,भारतभूषण,विकास, केशर, युवराज, सुजल, कमल, एड मुखराम धतरवाल सहित बङी संख्या में युवा और काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।

🌿🍁🌳🌲☘️Clean city Green City 🌿🍁🌳🌲☘️



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.