आत्म निर्भरता ओर स्वरोजगार की दिशा में रोटरी क्लब बीकानेर का एक और कदम

 

आत्म निर्भरता ओर स्वरोजगार की दिशा में रोटरी क्लब बीकानेर का एक और कदम
आत्म निर्भरता ओर स्वरोजगार की दिशा में रोटरी क्लब बीकानेर का                            एक और कदम

एसी फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स, जर्मन भाषा सीखाने के साथ साथ टेली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर सीखाने का त्रैमासिक शिविर का आयोजन शीघ्र। 

रोटरी क्लब, बीकानेर के द्वारा संचालित रोटरी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के तहत यूवाओ तथा युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए एयर कंडीशन रिपेयर का त्रैमासिक प्रशिक्षण शिविर, टेली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के त्रैमासिक प्रशिक्षण शिविर के साथ-साथ जर्मन लैंग्वेज सीखाने का एक माह का नए बैच शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है।

क्लब अध्यक्ष सुनील सारडा एवं रोटरी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयोजक रोटेरियन मनीष तापड़िया ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के लिए युवाओं से अग्रिम रूप से आवेदन मांगे गए हैं। रोटरी क्लब, सादुल गंज, बीकानेर में सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक इन सभी कोर्स के फॉर्म उपलब्ध है तथा 94149 69054 एवं 94141 43951 नंबर पर व्हाट्सएप संदेश प्रेषित करके आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। उपरोक्त फॉर्म भरकर रोटरी क्लब में 16 जून से लेकर 25 जून तक प्रपत्र जमा करवाए जा सकते है। प्राप्त आवेदन में से सभी विद्यार्थियों का कमेटी द्वारा इंटरव्यू लेकर चयन किया जाएगा तथा चयनित विद्यार्थी रोटरी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के द्वारा आगामी 12 जुलाई से प्रारंभ होने वाले बैच में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। 

एयर कंडीशन रिपेयर एवं मेंटेनेंस के कोर्स के प्रशिक्षक नंदकिशोर व्यास तथा जर्मन भाषा सीखाने के प्रशिक्षक अर्चना चौधरी के निर्देशन में रोटरी क्लब, बीकानेर सादुल गंज में करवाया जाएगा। टेली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का 3 माह का यह कोर्स टेली कंपनी के अधिकृत केंद्र मनीमुंसी जय नारायण व्यास कॉलोनी में प्रशिक्षक सीए मुदित कोठारी होंगे। 

क्लब सचिव मुकेश बजाज, सहसंयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि वर्तमान सत्र में यह टैली प्रशिक्षण शिविर का पांचवां बैच है तथा अब तक रोटरी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के तहत इस सत्र में 135 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष रोटेरियन द्वारका प्रसाद पचीसिया, रोटेरियन दीनदयाल व्यास, रोटेरियन आलोक प्रताप सिंह ने बताया की समाज के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में सर्वजन हितार्थ प्रकल्प करने में रोटरी क्लब, बीकानेर सदैव प्रयासरत है।

%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&*%&



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.