कोटगेट थाना क्षेत्र की
मटका गली में रेलवे द्वारा बनाई जा रही दीवार का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध रुकवाया काम
![]() |
मटका गली में रेलवे द्वारा बनाई जा रही दीवार का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध रुकवाया काम |
बीकानेर। बीकानेर शहर कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित मटका गली के स्टेट टाईम का नाला व नालियो को रेलवे द्वारा दीवार बना कर बंद करने का विरोध शुरू हो गया। इलाके के लोगों ने विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। आज शनिवार को लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन द्वारा दीवार बनाये जाने से मोहल्ले के पानी निकल नही रहा है और घरो मे पानी निकासी नहीं होने के कारण सिलन, गन्दगी व गली मोहल्ले की स्वच्छता खत्म हो रही है। ठेकेदार से कहने के बावजूद नालियों को बन्द करके दीवार बनाई जा रही है। ठेकेदार ने पहले भी सिविर – लाईन का पाईप तोड दिया था हमे दिवार के बनने से कोई आपत्ति नहीं है। आपत्ति हमे नाली बंद करने से है। जिस कारण घरो में गन्दगी व सिलन आ रही है। जिससे मच्छर पैदा हो रहे है और बीमारियो को न्यौता दे रहे है।मौहल्लेवासी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते है।