वैश्विक शांति सम्मेलन जयपुर में 10 मई को, बीकानेर के पुखराज सोनी को मिलेगा कर्म रत्न अवार्ड
![]() |
वैश्विक शांति सम्मेलन जयपुर में 10 मई को, बीकानेर के पुखराज सोनी को मिलेगा कर्म रत्न अवार्ड |
बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति, भारत के पंचशील सिद्धांतों को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए प्रथम भारतीय संग्राम दिवस 10 मई क्रांति दिवस पर जयपुर स्थित रतन बाग में वैश्विक शांति समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन 24 राष्ट्रों के सानिध्य में किया जाएगा। मुख्य सलाहकार डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा (एडवोकेट ईस्ट वेस्ट लॉ फर्म काठमांडो) ने बताया कि कर्म रत्न अवार्ड प्रतिभा बीकानेर के पुखराज सोनी का चयन कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर किया गया है। सोनी को अभिनंदन पत्र मेडल, स्मृति चिन्ह, शॉल, नेपाल राष्ट्र की सम्मानीय टोपी, रायल भूटान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री लोकनाथ शर्मा, नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. अब्दुल खान प्रदान करेंगे। मुख्य वक्ता विश्व रत्न महावीर प्रसाद टोरडी होंगे। सम्मेलन शुभारंभ पर भारत, नेपाल, भूटान के माननीय व्यक्तियों के संग कर्म रत्न अवार्ड प्रतिभाएं बीते दिनों हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।