पुलिस थाना पांचू की प्रभावी कार्यवाही। > एक अवैध धारदार तलवार जब्त

 पुलिस थाना पांचू

> पुलिस थाना पांचू की प्रभावी कार्यवाही।

> एक अवैध धारदार तलवार जब्त ।

> एक आरोपी को किया गिरफ्तार

> गिरफ्तार शुदा आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी।

पुलिस थाना पांचू की प्रभावी कार्यवाही।  > एक अवैध धारदार तलवार जब्त ।

पुलिस थाना पांचू की प्रभावी कार्यवाही।

> एक अवैध धारदार तलवार जब्त ।

महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा संचालित अभियान ऑपरेशन फ्लैस आउट के अन्तर्गत, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कैलाश सिंह सांदु आरपीएस के निर्देशन व श्री हिमांशु शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन मे श्री रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी मय टीम द्वारा आरोपी रणीजतसिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी नाथुसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के कब्जे से एक अवैध धारदार तलवार बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से अनुसंधान जारी हैं।

टीम पुलिस

1. श्री रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर

2. श्री रामनिवास हैडकानि 230 थाना पांचू जिला बीकानेर

3. श्री महेन्द्र कुमार कानि 1088 थाना पांचू जिला बीकानेर

4. श्री लीलाराम कानि 1341 थाना पांचू जिला बीकानेर

5. श्री ओमप्रकाश कानि 563 थाना पांचू जिला बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.