ओम बन्ना की जयंती पर होगा भंडारा, जागरण व अखाड़ा - मलिका बाईसा किन्नर
बीकानेर। श्रीओम बन्ना सेवा समिति द्वारा गर्वमेंट प्रेस रोड़ स्थित ओम बन्ना सा धाम पर शनिवार दोपहर को ओम बन्ना की भक्त मल्लिका बाईसा किन्नर के सानिध्य में बैठक कर मंदिर की पुजारी भंवरी देवी ने बताया कि 4 व 5 मई को ओम बन्ना सा के जन्मोत्सव पर भंडारा व विशाल जागरण अखाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
![]() |
ओम बन्ना की जयंती पर होगा भंडारा, जागरण व अखाड़ा - मलिका बाईसा किन्नर |
जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर 4 मई की संध्या को जागरण व अखाड़ा के आयोजन होगा ।
और अगले दिन जन्मोत्सव पर सुबह 9 बजे भक्तों द्वारा केक काटा जायेगा। बैठक में भानू प्रताप सिंह, प्रेम सिंह चांडी, कुशाल सिंह, राहुल सिंह, महेश चांवरिया सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।